Restaurant

एनएफसीआई नेशनल फिनिशिंग एंड कलिनरी इंस्टीट्यूट ने किया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

भारत के प्रमुख होटल प्रबंधन संस्थानों में से एक एनएफसीआई (नैशनल फिनिशिंग एंड कलिनरी इंस्टिट्यूट ), ने अपने भव्य कुकिंग इवेंट एनसीसी सीजन-2, नैशनल कलिनरी चैलेंज-2025 का आयोजन किया है। इस कुकिंग प्रतियोगिता में एनएफसीआई के 20+ कैंपसों के 1000+ छात्र हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में विभाजित है, जिसका पहला चरण आज 17 दिसंबर 2024 को NFCI के Dehradun कैंपस में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता के पहले चरण में Dehradun के 25 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3 छात्र अगले दौर के लिए चयनित होंगे। प्रतियोगिता का दूसरा चरण 27 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, उनमें से कुछ छात्रों को चुनकर फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 31 जनवरी 2025 को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला, पंजाब में आयोजित किया जाएगा।

कैंपस के ब्रांच मैनेजर Hitendra Singh ने हमें बताया की पिछले साल की तरह इस साल एनएफसीआई ने अपने कलिनरी कॉम्पटीशन के सीजन-2 का आयोजन किया है। छात्रों के कुकिंग स्किल्स को परखने के लिए उद्योग के कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्व Chef Naveen और Chef Vimal कैंपस में आए। उन्होंने छात्रों के प्रयासों और कौशल की सराहना करते हुए उन्हें निर्णायक फीडबैक दिया।

इसके साथ ही, उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले जो कि पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में होगा, को जज करने के लिए शेफ परविंदर सिंह बाली, शेफ महेंद्र खैरिया, और शेफ अजय सूद जैसे इंडस्ट्री के कुछ नामी शैफ्स आ रहे है। प्रतियोगिता में विजेता बनने वाले टॉप 3 विजेताओं को 51000, 31000 और 21000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इसके इलावा, NFCI द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के स्पोंसर्स है – प्रोफेशनल होटलवेयर, क्रीमिका, अर्नव एंटरप्राइज, और ARC । साथ ही, Tagtaste बतौर नॉलेज पार्टनर, वर्ल्ड ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैगज़ीन, हैमर्स पब्लिशर्स और रेडियो सिटी बतौर मीडिया पार्टनर इस प्रतियोगिता के साथ जुड़े है।

इस अवसर पर चिराग जैन, नितिन खंडवाल, हितेंद्र सिंह हिमानी सभरवाल आनंद और जज शेख विमल और शेख नवीन हयात होटल के उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Disable Your AdBlock.